संवाददाता।
कानपुर। नगर में आरपीएफ ने सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों में शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरपीएफ ने कोच अटेंडेंट के पास से 5 बोतल शराब बरामद की है। दोनों ही कोच अटेंडेंट ट्रेन में आवाज लगाकर पानी बेच रहे थे। इसी दौरान आरपीएफ ने तलाशी ली तो उनके पास से शराब की बोतल बरामद हुई। यात्रियों को महंगे दामों में अवैध रूप से शराब बेचने का काम वेंडर करते थे। आरपीएफ की टीम दोनों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई कर रही है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बुधवार को गाड़ी संख्या 14037 में आरपीएफ ने सूचना के बाद चेकिंग की। पिछले कई दिनों से लगातार ट्रेन के कोच में शराब बेची जाने की शिकायत मिल रही थी। आरपीएफ उप निरीक्षक अमित द्विवेदी के नेतृत्व में कोच अटेंडेंट की तलाशी ली गई तो उनके पास से शराब की बोतल बरामद हुई। आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया की ट्रेन सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। जिसमें कोच संख्या एम2 में दो कोच अटेंडेंट जिनका नाम राकेश जाटव और नितिन राजपूत को शराब की बोतल के साथ पकड़ा गया। जिस समय इनको पकड़ा गया दोनों आवाज लगाकर पानी की बोतल बेचने का काम कर रहे थे। इनके पास से बरामद की गई शराब की 5 बोतल को जब्त की गई है। दोनों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।