संवाददाता।
कानपुर। नगर के आरटीओ विभाग में आज संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के आयोजन के दौरान। लाइसेंस का नवीनीकरण कराने आए आवेदक को को सड़क सुरक्षा के तहत इमरजेंसी हेल्प के संबंध में जानकारी दी गई। आरटीओ अधिकारी राजेश सिंह ने आवेदक को से सीधे बात की और उन्हें अहम जानकारी को भी आवेदक को से सीधे बात करते हुए उन्हें अहम जानकारी को बताया। शहर के सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में नए वाहन चालक लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे ही आवेदकों को सड़क सुरक्षा अधिनियम के बारे में बताने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अधिकारी राजेश सिंह ने बताया की सड़क सुरक्षा रोड सेफ्टी के लिए लगातार सरकार और आरटीओ विभाग अभियान चला रहा है। इसी के तहत इमरजेंसी हेल्प के तहत आए हुए आवेदकों को जानकारी दी गई। संगोष्ठी के दौरान आवेदकों को बताया गया की सड़क पर कभी भी एक्सीडेंट होने के समय सबसे पहले जो व्यक्ति उसमें घायल हुआ है। उसकी जान बचाने का प्रयास करना चाहिए। जल्द से जल्द उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाए। जिससे की 90% तक दुर्घटना होने के बाद लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस तरह के हेल्प संबंधी इमरजेंसी प्रक्रिया से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु की संख्या कम होगी और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।