संवाददाता।
कानपुर। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सम्पूर्ण भारत मे स्वच्छता ही सेवा अभियान, 2023 के अंतर्गत दिनांक 02 अक्टूबर, 2023 को महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर कार्यालय प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, कानपुर द्वारा स्वच्छांजली एवं स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया गया। सर्वप्रथम प्रातः 08:00 बजे आयकर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के प्यारे बच्चों की सहभागिता से आयकर कॉलोनी लक्ष्मण बाग, कानपुर के गेट से कंपनी बाग चौराहे एवं वापस कॉलोनी के गेट तक प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी के दौरान सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, स्वच्छता ही सेवा आदि के नारों का उद्घोष किया गया।इसके बाद आयकर कार्यालय सिविल लाइंस, कानपुर के परिसर में भी स्वच्छता थीम पर आधारित रंगोली क्रियाकलाप एवं आयकर परिवार के ही विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के समापन के बाद डॉ. प्रीती जैन दास, प्रधान आयकर आयुक्त- 1, कानपुर के द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलायी गई एवं विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। विजेताओं में प्रोन्नति मौर्या, भव्या तिवारी, दिव्यांश त्रिपाठी, सान्वी कुशवाहा, काव्या सिंह शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की अहमियत एवं एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के बारे में भी बताया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।