October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबंद्ध सात जिलों के महाविद्यालयों के औसतन आठ लाख विद्यार्थियों को विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। हालांकि कितना इंतजार करना इसको लेकर कोई कुछ भी अभी नहीं बता पा रहा हैं। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार एक दिसंबर से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होनी थीं, लेकिन अक्टूबर माह में हुए नैक मूल्यांकन की वजह से परीक्षा में देरी हुई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन की माने तो विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में करी दी जाएंगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय अपनी तैयारी भी कर रहा है। इधर, आगामी परीक्षा थ्योरी आधारित होंगी। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को सौ अंक के प्रश्नपत्र में थ्योरी के 75 अंक और 25 अंक आंतरिक मूल्यांकन के दिए जाएंगे। सीएसजेएमयू में कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया जिले में संचालित करीब 850 डिग्री कालेज संबद्ध हैं। इसमें लगभग आठ लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यह सभी विद्यार्थी सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय से संबद्ध कई कॉलेजों में सीटें खाली रहने की वजह से दाखिला प्रक्रिया 11 अक्टूबर तक चली थीं। कानपुर देहात, उन्नाव, इटावा. कन्नौज जैसे जिलों में सीटें खाली थी। ऐसे में पाठ्यक्रम पूरा कराने और नैक मूल्यांकन में विश्वविद्यालय प्रशासन की व्यस्तता से विषम सेमेस्टर की परीक्षा देरी से होने का अनुमान हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार एक दिसंबर से प्रस्तावित विषम सेमेस्टर परीक्षाएं अब 15 दिसंबर के आसपास कराई जानी है। अभी तिथि नीर्धारित नहीं हो पाई है। जैसे ही तिथि निर्धारित की जाएगी तो परीक्षा का शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय की साइड पर भी अपलोड किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *