October 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। यूपी में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। मंगलवार दिन और रात में लखनऊ-कानपुर समेत कई शहरों में बूंदाबांदी हुई। प्रदेश में 3 जनवरी से यानी 8 दिनों से लगातार अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बरसात हो रही है। बुधवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में मंगलवार देर रात तक रिमझिम बारिश हुई। सुबह से घना कोहरा छाया है। तेज हवाएं चल रहीं हैं। कानपुर में भी सुबह हल्की बारिश हुई। बारिश से ठंड बढ़ गई है। लखनऊ, मेरठ, बरेली समेत 5 शहरों में कोल्ड डे रिकॉर्ड हुआ। आज प्रदेश के सभी जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।मंगलवार को प्रदेश में 0.1 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई, जो औसत बारिश 0.5 से 73% कम रही। गुरुवार से प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं। अलग-अलग शहरों में शुक्रवार से धूप निकल सकती है। मगर कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी। 10 जनवरी के बाद फिर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं यूपी में प्रवेश करेंगी। इसके बाद पारा तेजी से गिरना शुरू होगा। मौसम विभाग ने बुधवार को कानपुर-बुंदेलखंड के 10 जिलों में बारिश-ओला का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव के साथ बुंदेलखंड के चित्रकूट, झांसी, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर हैं। यहां तेज हवाएं यानी शीतलहर भी चलेंगी। इस सीजन में कानपुर में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, 1971 में 4 दिन लगातार सूर्य बादल के पीछे छिपा रहा था। 2024 जनवरी में 4 से 8 जनवरी यानी 5 दिन तक लगातार धूप नहीं निकली। इस तरह से 53 साल का रिकॉर्ड टूट गया। इसे सनसाइन-डे कहा जाता है। मंगलवार को प्रदेश के 5 शहर मेरठ, बरेली, झांसी, लखनऊ और मुजफ्फरनगर कोल्ड डे की चपेट में रहे। मेरठ में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, दिन का तापमान अगर सामान्य से 4-5 डिग्री कम हो तो उसे कोल्ड डे माना जाता है। इस दौरान रात का तापमान 10 डिग्री होना चाहिए। अगर दिन का तापमान सामान्य से 6 डिग्री से भी कम हो जाए तो सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनती है। मौसम विभाग ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, आगरा, शाहजहांपुर, पीलीभीत, कन्नौज, लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, बस्ती, गोरखपुर, गोंडा, श्रावस्ती समेत सभी 75 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News