October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में मयूर ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड खत्म होने के बाद 10 दिन बाद जीएसटी की टीम ने छापा मार दिया। इससे पूरे ग्रुप में हड़कंप मच गया। स्टेट जीएसटी की 3 टीमों ने छापेमारी करते हुए कानपुर स्थित ग्रुप के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। सिविल लाइंस स्थित मयूर विला पर भी छापेमारी जारी है। छापेमारी को लेकर अभी जीएसटी के अधिकारी भी बोलने से बच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान जीएसटी चोरी का मामला भी खुला था। माना जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इनपुट पर ही जीएसटी अधिकारियों ने छापेमारी की है। हालांकि अभी क्या रिकवरी की गई, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। जीएसटी सूत्रों के मुताबिक बुधवार दोपहर को जीएसटी अधिकारियों की टीम मयूर विला पहुंची। ग्रुप के मालिकों को छापेमारी की जानकारी दी गई। जिसके बाद जीएसटी अधिकारियों ने मयूर विला के बगल में स्थित ग्रुप के फ्लैट पर भी छापेमारी की। ग्रुप के कानपुर स्थित बिरहाना रोड स्थित ऑफिस में भी टीम ने जांच शुरू की है। रॉ मैटिरियल और उसके बिल का मिलान किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *