October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में आईआईटी में एक दिसंबर से प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसको लेकर संस्थान ने अपनी सारी तैयारी पूरी कर ली है। बताते चले कि पिछली बार संस्थान के छात्र को 4 करोड़ का पैकेज मिला था। इसबार संस्थान यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। संस्थान इस चीज को लेकर सभी छात्र-छात्राओं को अवगत भी करा दिया हैं। इस प्लेसमेंट में नेशनल पैकेज 1.90 करोड़ रुपये का मिला है। प्लेसमेंट का दूसरा चरण 15 जनवरी से शुरू होगा। एक दिसंबर से शुरू हो रहे प्लेसमेंट में करीब 250 कंपनियों के आने की संभावना है। शुरुआती दौर में आने वाली कंपनियों में हर बार कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र ही पैकेज के मामले में हमेशा से आगे रहे है। इस बार भी उम्मीद है कि इसी विभाग का कोई छात्र अव्वल आने वाला है। हालांकि अन्य विभाग के छात्र भी प्लेसमेंट में पीछे नहीं रहते है। 5 लाख से लेकर 50 लाख तक के पैकेज छात्र-छात्राओं को मिलते हैं। पिछले साल 2022 की बात करे तो पहले चरण के प्लेसमेंट में 250 से अधिक कंपनियों ने साक्षात्कार लिया था और 35 से अधिक स्टार्टअप ने बेहतरीन पैकेज के साथ 1128 छात्रों को नौकरियां दी थीं। 33 छात्र छात्राओं को एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला था। साक्षात्कार लेने के लिए इस बार भी बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल होने के लिए आ रही हैं। सभी कंपनियों की अपनी एक अलग पहचान है। यह कंपनियों लाखों से लेकर करोड़ों तक के पैकेज देगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *