संवाददाता।
कानपुर। नगर में आईआईटी बीएचयू की ओर से काशीयात्रा-2024 का आयोजन किया गया। इस यात्रा में छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस आयोजन में देश-विदेश के तमाम प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के लगभग दस हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपना प्रदर्शन दिखाया। काशीयात्रा-2024 में संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कानपुर विश्वविद्यालय के बीए (ऑनर्स) समाजशास्त्र के छात्र अमन सिंह यादव, अंशराज सिंह, रिशांत त्रिपाठी और आराध्या उत्तम ने भिन्न-भिन्न संवाद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्रों को कई विषयों पर अलग-अलग विचार प्रकट किया और निर्णयकों को अपनी ओर आकर्षित किया। एक स्पर्धा में कानपुर के विश्वविद्यालय के बच्चों को कम से कम तीन से पांच प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सामना करना पड़ता था। प्रतियोगिता में निम्न छात्रों ने सफलता प्राप्त कर कानपुर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। अमन सिंह यादव ने क्रिएटिव राईटिंग मे प्रथम तथा मधुरिमा मे द्धितीय स्थान प्राप्त किया। अंशराज सिंह ने ओवर ऑल सर्वश्रेष्ट वक्ता का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही अंशराज को बीएचयू की ओर से मई में आयोजित होने वाली यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रण मिला हैं, जोकि विश्वविद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात हैं। विश्वविद्यालय के तरंग बैण्ड ने भी तीसरा स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से छात्रों का मानसिक विकास होता है। हमेशा हमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए भले ही हम किसी पोजिशन में आए या नहीं, मगर हम को वहां से सीखने को बहुत कुछ मिलेगा, जो हमारे भविष्य को और बेहतर बनाएगा।