कानपुर| साथी पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर संचालित होगा। इसमें सिलेबस से जुड़े कंटेंट और वीडियो के साथ छात्र अपने सवाल भी पूछ सकेंगे। साथी पर 800 से अधिक वीडियो अपलोड किए गए हैं। वीडियो देशभर के टॉप संस्थानों के शिक्षकों ने तैयार किए हैं। जेईई और नीट की नि:शुल्क तैयारी के लिए तैयार किए गए आईआईटी कानपुर के साथी पोर्टल को जबरदस्त तवज्जो मिल रही है। नवंबर में लांच इस पोर्टल पर 40 दिन में डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है। पंजीकरण कराने में मेडिकल के मुकाबले इंजीनियरिंग के छात्र अधिक हैं।एम्स, आईआईटी समेत सभी प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आईआईटी कानपुर ने केंद्र सरकार की मदद से सेल्फ असेसमेंट, टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (साथी) पोर्टल विकसित किया है। पोर्टल का उद्देश्य है कि आर्थिक अभाव के कारण कोई छात्र तैयारी से वंचित न रह जाए।पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर संचालित होगा। इसमें सिलेबस से जुड़े कंटेंट और वीडियो के साथ छात्र अपने सवाल भी पूछ सकेंगे। साथी पर 800 से अधिक वीडियो अपलोड किए गए हैं। वीडियो देशभर के टॉप संस्थानों के शिक्षकों ने तैयार किए हैं।
साथी में सभी कंटेंट व वीडियो को 12 भाषाओं में तैयार किया हैगणित, भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान के शिक्षकों ने कक्षा 11 व 12 के सिलेबस को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया है। वीडियो से इंजीनियरिंग व मेडिकल के अलावा इंटर के छात्र तैयारी कर सकते हैं। साथी में सभी कंटेंट व वीडियो को 12 भाषाओं में तैयार किया है। वीडियो हिंदी, अंग्रेजी के अलावा पंजाबी, गुजराती, बंगाली, मराठी, तेलगू, तमिल, उर्दू, कन्नड़, उड़िया व मलयालम भाषा में हैं।