संवाददाता।
कानपुर। नगर के अरौल स्कूल वैन हादसे में एक और छात्रा ने दम तोड़ दिया। जबकि हादसे के दौरान एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसमें से 6 बच्चों का कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने के चलते छात्रा को वेंटिलेटर पर रखा गया था, सोमवार दोपहर छात्रा ने दम तोड़ दिया। अरौल के डॉ. सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर की वैन का 8 फरवरी को अरौल जीटी रोड पर भीषण हादसा हो गया था। तेज रफ्तार ट्रक और स्कूली वैन की टक्कर में वैन के परखचे उड़ गए थे। उसमें सवार 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जबकि एक छात्र यश की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में अरौल के आंकिन गांव की रहने वाली देवेंद्र दीक्षित की बेटी निष्ठा दीक्षित (8 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। हैलट में इलाज के दौरान छात्रा निष्ठा ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। पिता भी बदहवास हो गए। परिवार और गांव के लोगों ने दोनों लोगों को किसी तरह संभाला। हादसे में निष्ठा के सिर पर चोट लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। हादसे के दूसरे दिन ही वेंटिलेटर पर चली गई थी और अब जिंदगी की जंग हार गई।