October 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, विकास खण्ड सरसौल, कानपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण सभी प्रतिभागियों को शुभकानाएं दी और उनका उत्साह वर्धन किया। नोडल प्रधानाचार्य डॉ. नरेश कुमार के नेतृत्व में मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आज मेले में कुल 11 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया, जिसमे लगभग 343 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न कम्पनियों द्वारा अलग-अलग व्यवसायों के कुल 118 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सभी का चयन उनके साक्षात्कार के अधार पर किया गया। सर्वप्रथम मेले का शुभारम्भ स्वप्निल वरूण ने दीप प्रज्जवलन कर व सरस्वती देवी का माल्यापर्ण के साथ किया गया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। फिर कंपनियों के अधिकरियों से मिली और उनसे बातचीत की। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ तकनीकी कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। रोजगार प्राप्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। सहायक मेला प्रभारी श्रवण कुमार शुक्ला ने बताया कि कानपुर नगर में दस विकासखंड में रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए है।अभी तक विकासखंड कल्याणपुर, बिल्हौर, घाटमपुर, चौबेपुर, बिधनू, सरसौल में उक्त मेला लगाया जा चुका है। इसमें अभी तक कुल 1643 युवक/युवतियों को रोजगार दिया जा चुका है। अभी चार विकासखंडों में मेला लगाया जाना है।विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी कानपुर दक्षिण के जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, महामंत्री रामबहादुर यादव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी कानपुर के डॉ. टीबी सिंह, आईटीआई कल्यानपुर के प्रधानाचार्य कपिल मिश्रा, कार्यनिदेशक श्रवण कुमार शुक्ला, बीएस श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अलोक कुमार, विजय गोपाल त्रिपाठी, विवेक शुक्ला, प्रमोद पांडेय, विभव शुक्ला, पुष्पेद्र त्रिपाठी, सर्वेश माथुर आदि लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News