November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर की पॉश सोसाइटियों में शुमार एनआरआई सिटी स्थित एक अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल पर कारोबारी के निर्माणाधीन फ्लैटप में बुधवार देर रात आग लग गई। आग लगते ही अन्य फ्लैटों में रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग अपने घरों को छोड़कर नीचे की ओर भागे। सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं। हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही काम कर रहे श्रमिकों ने आग पर काबू पा लिया। अपार्टमेंट पहुंचे अग्निशमन कर्मियों को बिल्डिंग में लगा फायर सिस्टम काम करते नहीं मिला। नवाबगंज थानाक्षेत्र स्थित मैनावती मार्ग पर एनआरआई सिटी में 14 वीं मंजिला डायमंड टॉवर अपार्टमेंट है। इस अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल पर व्यापारी अशोक भरतिया के फ्लैट में निर्माण चल रहा है। बुधवार रात अचानक फ्लैट में आग लग गई। देखते ही देखते लपटें निकलने लगीं। इस दौरान फॉल सीलिंग का काम कर रहे श्रमिक पहले तो जान बचाने के लिए भागे, लेकिन फिर पलटकर पानी डालकर आग बुझाने लगे। इस बीच आसपास के लोगों ने दमकल व पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर फजलगंज व कर्नलगंज से तीन दमकल गाड़ियों को भेजा गया। पहले पहुंची हुई गाड़ियों नहीं आज पर काबू पा लिया था, इसके साथ ही वहां काम कर रहे मजदूरों ने भी आग बुझाने में मदद की, जिसे आंख पर काबू पा लिया गया। दीपक शर्मा ने बताया कि शुरुवाती जांच में आग लगने का कारण मजदूरों से हुई गलती से बताया जा रहा है। जानकारी अभी मिली है की जो मजदूर यहां पर काम कर रहे थे, वह आग जलाकर ताप रहे थे। इसी दौरान चिंगारी वहां रखे सामान में पहुंच गई, जिससे आग बढ़ गई लेकिन फायर विभाग के द्वारा जांच की जा रही है। सिस्टम से काम न करने के मामले में अपार्टमेंट मलिक को नोटिस भी दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *