संवाददाता।
कानपुर। नगर में रिटायर्ड शिक्षिका के साथ 21 लाख रुपए का फ्रॉड हो गया। दंपति का अकाउंट डाक विभाग कानपुर के बड़े चौराहे पर था। दूसरे शहर से डाक कर्मियों ने अकाउंट नंबर का केवाईसी बदला। इसके बाद आगरा के एक व्यक्ति के नाम से अकाउंट खोलकर केवाईसी नंबर से फ्रॉड कर दिया गया। इस फ्रॉड को करने वाले कोई और नहीं बुलंदशहर के डाककर्मी है। शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले दंपति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। बुलंदशहर जाफराबाद के डाकघर जेवर के कर्मचारियों ने पहले आगरा के भूपेंद्र सिंह के नाम से खाता खोला। इसके बाद एक आरोपी की आईडी का इस्तेमाल कर कानपुर के दंपती के खाते से लिंक कर दिया। फिर उनके खाते से 21.75 लाख रुपये निकाल लिए। मुख्य आरोपी सौरभ दीक्षित साबोता जाफराबाद पोस्ट ऑफिस में तैनात है। उसकी 23 नवंबर को शादी होनी है। डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज कानपुर सुबोध कुमार सिंह और पोस्टमास्टर जनरल आगरा रीजन राजीव उमराव ने डाक अधीक्षक बुलंदशहर त्रिभुवन प्रताप सिंह को पत्र भेजकर जांच करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर के इंदिरानगर निवासी सुधीर कुमार सूद एक कंपनी से सेवानिवृत्त हैं, उनकी पत्नी प्रवीण सूद शिक्षिका है। इंदिरानगर के पोस्ट ऑफिस में दोनों पति-पत्नी का संयुक्त खाता है। इनके खाते में करीब 22 लाख रुपये की धनराशि थी। इसमें 21 लाख 75 हजार 572 रुपये की धनराशि साबोता जाफराबाद पोस्ट ऑफिस में तैनात खुर्जा निवासी शाखा डाकपाल सौरभ दीक्षित व जेवर उप डाकघर में तैनात कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर निकाल ली।सौरभ दीक्षित के अलावा उप-डाकघर । पहले सौरभ दीक्षित ने 21 अक्तूबर को आगरा निवासी भूपेंद्र सिंह के नाम से आईपीपीबी (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) में 100 रुपये से फर्जी खाता खोला। फर्जी खाते को डाक सहायक जेवर डाकघर सतीश कुमार की आईडी में हेरफेर कर कानपुर के सुधीर कुमार सूद के खाते से लिंक कर मूल खाताधारक का नाम, मोबाइल नंबर व आधार संख्या हटाकर भूपेंद्र सिंह का नाम चढ़ा दिया। इसके बाद 28, 29 व 30 अक्तूबर के बीच 21 लाख 75 हजार 572 रुपये की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर ली। डाकघर सौरभ दीक्षित खाताधारक भूपेंद्र सिंह के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि दंपति की शिकायत पर कल्याणपुर थाने में आईटी एक्ट और सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में कानपुर डाकघर के डाक अधिकारियों से बातचीत की गई है । फ्रॉड से जुड़े हुए हैं ।सभी खातों को सीज करने के लिए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई भी कर दी गई है।