September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में सात करोड़ रुपए से 4 वार्डों के 8 मोहल्लों के तीन लाख लोगों को सीवर की समस्या से निजात मिलेगा। अंग्रेजों के समय की पड़ी सीवर लाइन चोक होने के कारण लोग सीवर डाट नाला और नाली में बहा रहे हैं। महापौर प्रमिला पांडेय ने पार्षदों के साथ कंघी मोहाल स्थित मदरसा मैदान में सात करोड़ रुपए से बनने वाले संपवेल और डाली जाने वाली सीवर लाइन का भूमि पूजन करके शिलान्यास किया। सीएंडडीएस लखनऊ को काम सौंपा गया है। कंघी मोहाल, कागजी मोहाल, फूलमती तिराहा, बड़ा मैदान खलवा नालारोड, चमनगंज, नशतर चौराहा, रशीद बनिया चौराहा मोहल्लों में सीवर लाइन चोक होने के कारण कई सालों से सीवर भराव से जनता परेशान है। क्षेत्रीय पार्षद सोहेल अहमद, राशिद महमूद, तबस्सुम अमीम व इशरत अली ने बताया कि बिना बरसात के ही क्षेत्र में पानी भरा रहता है। बरसात में दो-दो फीट तक पानी भर जाता है। घरों में पानी भर जाता है। आठ से 10 घंटे तक दूषित पानी निकल पाता है। लोग घरों में कैद हो जाते हैं। लेकिन महापौर जी इन क्षेत्रों की समस्याओं को संज्ञान में लिया है और प्रभावी तरीके से एक एक समस्या का निस्तारण किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद सौरभ देव, पूर्व पार्षद मोहम्मद अमीम, मो. आमिर आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *