July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर।   देहात के राजपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अम्बेडकर नगर निवासी 19 वर्षीय गोपाल प्रजापति के रूप में हुई है।
31 मई को नाबालिक पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ राह चलते छेड़छाड़ की गई और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया। पुलिस ने तुरंत छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने लगातार छापेमारी करके आरोपी की तलाश की।  मुखबिर की सूचना पर राजपुर स्थित बेहलाई बाजार के एक बगीचे से आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
थाना प्रभारी राजपुर ने बताया कि शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।