October 18, 2024

संवाददाता।
उन्नाव। त्यौहार के मद्दे नजर जिला अभिहित अधिकारी की अगुवाई में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशाधन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग अभियान में लगभग 5 कुंतल खोया रोडवेज बस से बरामद हुआ है। यह खोया कहां जा रहा था किसने भेजा है इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं हुई। खाद्य विभाग की टीम ने पूरे खोए को जब्त करके जांच के लिए सैंपल को भेजा है। त्योहार दीपावली को ध्यान में रखते हुए उन्नाव की जिला अभिधिकारी मंजूषा सिंह लगातार अभियान चलाकर अधो मानक सामग्री पर वह उसको बनाने वाले पर एवं उसकी बेचने वाले पर कार्रवाई कर रही है। उसी क्रम में आज खाद्य मंजूषा सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चल रही थी। इसी दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित लोचा मार्ग पर एक रोडवेज बस से लगभग 5 कुंतल खोया बरामद किया है इस खोए का कौन मालिक है? यह खोया कहां जा रहा था? इसका कुछ पता नहीं चल पाया है। जिला अभिहित अधिकारी ने पूरे खोए को जब्त करके जांच हेतु नमूना सैंपल के लिए भेज दिया है।
जिला अभिहित अधिकारी मंजूषा सिंह ने बताया कि लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले वह आगामी त्यौहार को देखते हुए उनकी टीम लगातार जांच अभियान चला रही है। दीपावली त्यौहार को लेकर जांच टीमें सक्रिय हैं आज उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर जब एक रोडवेज बस में चेकिंग की तो बस में लगभग साढ़े चार कुंतल खोया बरामद हुआ है। नमूना भरकर प्रयोगशाला भेज दिया गया है।जांच के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और भी मिष्ठान भंडारों पर चेकिंग कराई जा रही है मिलावटी माल बरामद होने पर कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *