October 18, 2024

संवाददाता।
उन्नाव। दीपावली पर्व को लेकर उन्नाव के अब्बासपुर में पटाखों की कई दुकानें लगी हैं। कई दुकानों में मानक न पूरे होने की जानकारी मिलने पर दमकल और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग की। जिसके दौरान एक दुकान में क्षमता से अधिक भंडारण और कई मानक न पूरे होने पर उसे सील किया गया। साथ ही अन्य दुकानदारों को नियमानुसार पटाखों की बिक्री का निर्देश दिया। अब्बासपुर में फायर स्टेशन अफसर शिव राम यादव ने दीपावली पर्व को लेकर पटाखा की दुकानों को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार शटर गिरा कर भाग निकले। टीम ने कई दुकानों को चेक किया, जिसमें मानक सही पाए गए। सुपर भारत पटाखा वाले की दुकान में क्षमता से अधिक बारूद का भंडारण और सुरक्षा के कोई मानक न मिलने पर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। अब्बासपुर में पटाखा विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी है यदि मानक न पूरे हुए तो दुकान सील करने के साथ मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा। इंस्पेक्टर शिव राम ने बताया कि दीपावली त्योहार को लेकर लगातार सभी को जागरूक किया जा रहा है। कोई भी ऐसे पटाखे न बेचे जिससे जनहानि हो। कहीं पर भी बारूद का भंडारण हो तो प्रशासन को अवगत कराएं। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने एक दिन पहले विकास भवन सभागार में अफसरों के साथ त्योहार को लेकर बैठक की थी। जिसमें सीएफओ को सख्त निर्देश दिए थे शहर में लगने वाली पटाखा की दुकानों को चेक किया जाए। मानक के विपरीत किसी भी दुकानदार लाइसेंस न दिया जाए। यदि कहीं भी लापरवाही पाई गई तो दुकानदार से पहले संबंधित अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *