October 18, 2024

संवाददाता।
उन्नाव। नगर में बीती रात उन्नाव कचहरी स्थित वकीलों के दो चेंबर में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के लोग दौड़े और उन्नाव सदर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान चेंबर में रखे सभी दस्तावेज जलकर राख हो गए। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस से आग लगने की निष्पक्ष जांच करने की बात कही है। कहा कि जरूरत पड़ी तो मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। उन्नाव कचहरी में अधिवक्ताओं के लिए कुछ चेंबर बनवाये जा रहे हैं, जिनका निर्माण कार्य चल रहा है। बीती रात हो रहे निर्माण कार्य के दौरान कचहरी परिसर में अधिवक्ता काम कर रहे थे अचानक इसी दौरान रामनारायण द्विवेदी के चेंबर में अराजकतत्वों ने जलती हुई बोरी फेंक दी। जिससे चेंबर धू धू कर जलने लगा। इसी दौरान बगल में रामप्रताप के चेंबर में भी आग की लपटें पहुंच गईं। जिससे वह भी जल गया। आग की लपटें देख मौजूद अधिवक्ता दौड़े। इसकी सूचना दमकल विभाग और उन्नाव कोतवाली पुलिस और बार एसोसिएशन अध्यक्ष को दी। कचहरी परिसर में आग की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। जहां दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों चेंबर में लगी आग को बुझाया। इस दौरान चेंबर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इससे हजारों का नुकसान हुआ है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने अराजकतत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। कहा कि चुनाव का समय है, ऐसे में कई लोग ईर्ष्या वश इस तरह के कदम उठाते हैं। अधिवक्ताओ के चेंबर में कोई बिजली कनेक्शन नहीं है, इससे साजिश की तरफ इशारा जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News