संवाददाता।
कानपुर। 3 सितंबर दिन रविवार को विशाल गठिया व लिगामेंट इंजरी शिविर का आयोजन बर्रा 6 स्थित सत्य हॉस्पिटल में विश्व गठिया दिवस की पूर्व संध्या पर सत्य हॉस्पिटल व आशा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एके अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कम से कम 1500 मरीज का उपचार किया जाएगा। 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों को दिया जाएगा परामर्श डॉ एके अग्रवाल और डॉ एके बथेजा की टीम के लगभग 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों को परामर्श दिया जाएगा। इन दिनों पूरे भारतवर्ष में गठिया के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि आजकल लाइफ स्टाइल बिगड़ने के कारण लगभग 30 से 40% युवाओं में भी गठिया की समस्या होने लगी है। मुंबई और दिल्ली से मंगाई जा रही है मशीन डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि जो मरीज दिल्ली और मुंबई में अपनी जांच कराने के लिए जाते हैं, उनको इस शिविर के माध्यम से कानपुर में ही जांच करने की सुविधा हम लोग उपलब्ध करा रहे हैं। दिल्ली से कंप्यूटराइज बीएमडी मशीन आ रही है तो वहीं मुंबई से एनडीटी नेचुरोपैथी टेस्ट की दो मशीन मंगाई गई है। इसके अलावा यूरिक एसिड, थायराइड जैसी जांच भी निशुल्क होंगी। ऐसे करा सकते हैं पंजीकरण डॉ. मनीषा अग्रवाल ने बताया कि शिविर में आने वाले लोगों को पहले से ही अपना पंजीकरण करना होगा। सत्य हॉस्पिटल की वेबसाइट पर भी जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। शिविर में कई जांच होगी निशुल्क डॉ. मनीषा अग्रवाल ने बताया कि शिविर में हीमोग्लोबिन, वायरल फीवर, फ्लू, सीबीसी आदि की जांच भी निशुल्क होगी। 50% गर्भवती महिलाएं ऐसी हैं, जिनमें हीमोग्लोबिन की कमी पाई जाती है। वहीं 25% पुरुष ऐसे हैं, जिनमें हीमोग्लोबिन कम पाया जाता है।