संवाददाता।
कानपुर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए वोटर लिस्ट बनने का कार्य शुरू हो गया है। 1 जनवरी 2024 को आयु पूरी करने वाले युवा वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीएलओ घर-घर सर्वे कर डाटा कलेक्ट कर चुके हैं। दोबारा फिर से सर्वे कराया जाएगा। शुक्रवार को डीएम विशाख जी ने निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने एसीएम बिल्डिंग पहुंचकर सभी एसीएम के कार्यालय में हो रहे ऑनलाइन फीडिंग कार्य को देखा। निर्देश दिए कि सभी एसीएम बीएलओ के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द ऑनलाइन फीड कराएं और खुद मॉनिटरिंग करें। रेंडम आधार पर फार्म का सत्यापन करने पर फीडिंग कार्य सही पाया गया। डीएम ने निर्देश दिए कि बीएलओ द्वारा फिर से डोर-टू-डोर सर्वे कराकर 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने के लिए आवेदन लेना सुनिश्चित करें। जेंडर रेशियो में सुधार के लिए 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं और महिला मतदाताओं को जरूर जोड़ा जाए। डीएम ने एसीएम-7 कार्यालय में मौजूद बीएलओ के रजिस्टर का सत्यापन किया। जिसमें सब कुछ सही पाया गया। वहीं एसीएम बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान टूटे हुए फर्श की तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही इमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर को जल्द शुरू जरूरी स्टाफ की तैनाती के निर्देश एडीएम फाइनेंस को दिए।