संवाददाता।
कानपुर। नगर के जरौली फेस-2 से लापता इंटर के छात्र का गुरुवार को शव पड़ा मिला। वह 28 अगस्त को घर से निकला था। फिर घर नही लौटा। शुक्रवार को उसका शव नहर में पड़ा मिला। परिजनों ने आरोप लगाया है कि ताऊ ने करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए उसकी हत्या कर दी है। । रिटायर सैन्य कर्मी जय स्वरूप पांडेय का बेटा रमन (17 वर्षीय) इंटर का छात्र था। छात्र की मां सुधा ने बताया कि रमन डिनर करने के बाद घर के बाहर टहलने निकला था। लेकिन, इसके बाद लौटकर नहीं आया। नजदीकियों के यहां तलाश की। कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद गुजैनी थाने में रमन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार शाम को बिधनू थाना क्षेत्र स्थित पांडु नदी में एक युवक का शव मिला था। जानकारी मिलने पर शुक्रवार सुबह परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। शव की शिनाख्त अपने बेटे रमन के रूप में की है। मृतक छात्र के पिता जय स्वरूप और मां सुधा ने आरोप लगाया कि ताऊ रामस्वरूप ने करोड़ों की संपत्ति के लिए मर्डर करके शव को पांडु नदी में फेकवाया है। शहर से लेकर गांव के घर, खेत समेत अन्य प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया है। एक भाई ने शादी नहीं की थी। दूसरे भाई के बेटे की हत्या करवा दी। पुलिस से पूरे मामले की जांच की मांग की है। परिवार के आरोप के आधार पर गुजैनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसीपी बाबूपुरवा संतोष सिंह ने बताया कि ताऊ समेत अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।