संवाददाता।
कानपुर। नगर में एलआईसी बिल्डिंग और फूलबाग के बीच में मेट्रो द्वारा गणेश उद्यान की ओर जाने वाली सड़क को जल्द आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। मेट्रो द्वारा इस रोड का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इस पर पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। मेट्रो ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी है। कमिश्नर अमित गुप्ता ने निरीक्षण कर मेट्रो को जल्द रोड खाली करने को कहा। वहीं एलआईसी से नरौना के बीच में मेट्रो के जो भी कार्य चल रहे हैं, उन्हे तत्काल खत्म किया जाएगा और इसे भी यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इस पर मेट्रो ने सहमति देते हुए जल्द से जल्द से इस मार्ग को खोलने का आश्वासन दिया। बता दें कि इन प्रमुख मार्गों पर मेट्रो का कार्य चल रहा है, जिसके लिए इन रास्तों को बंद किया गया। प्रमुख मार्गों के बंद होने से लोगों को रोजाना लाखों लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कमिश्नर ने चुन्नीगंज व लाल इमली चौराहे पर स्थित अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के निर्माण का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि यार्ड में डस्ट पॉल्यूशन ज्यादा है। इसे रोकने के लिए गाड़ी के टायरों को भी साफ किया जाए। रोजाना यहां पानी का छिड़काव किया जाए। पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी को निर्देश दिए कि मेट्रो द्वारा ये कार्य न किए जाएं तो इन्हें नोटिस जारी किया जाए। नवीन मार्केट मेट्रो यार्ड में रोजाना पानी के छिड़काव के लिए निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान डीएम विशाख जी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, पर्यावरण अभियंता आरके पाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।