संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज भाजपा कार्यकर्ताओ ने रेलबाजार थाने का घेराव कर लिया। घेराव करने के साथ साथ वहां जमकर हंगामा काटा। भाजपाइयों का आरोप था कि भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट होने के बाद भी थानेदार एफआईआर नहीं दर्ज कर रहे थे। इसके चलते उन्हें थाने का घेराव करना पड़ा। मामले की जानकारी मिलते ही एसीपी कैंट मौके पर पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई तब जाकर हंगामा शांत हुआ। मीरपुर कैंट में रहने वाले अभिषेक तिवारी भाजपा कार्यकर्ता हैं। दो दिन पहले अभिषेक का इलाके में रहने वाले जोजो नाम के युवक से झगड़ा हो गया था। जोजो ने अभिषेक के साथ मारपीट की और भाग निकला था। अभिषेक ने थाने पर जोजो के खिलाफ तहरीर दी और एफआईआर दर्ज करने को कहा। थाना प्रभारी ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया और घायल अभिषेक को मेडिकल के लिए भेजने लगे। रेलबाजार पुलिस का दावा है कि अभिषेक के नशे में होने के चलते मेडिकल कराने से इनकार कर दिया। थाने में लिखित दिया कि वह अब मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। अब रविवार को अभिषेक ने मारपीट के अलावा जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं को बढ़ाकर नई तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बढ़ाचढ़ा कर लिखी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। इससे आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ रेलबाजार थाने पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया। थाना प्रभारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे और जुआ सट्टा खिलाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे एसीपी कैंट बृजनारायण सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देकर शांत कराया। एसीपी ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता अभिषेक तिवारी की तहरीर पर जोजो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।