September 8, 2024

मोबाइल के झगड़े के कारण दोस्तो ने ले ली दोस्त की जान।

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में शुक्रवार सुबह ट्रांसपोर्ट भवन परिसर में एक युवक का अर्धनग्न हालत में शव पड़ा मिला था। जिसकी सूचना मिलते ही बाबूपुरवा थाने की पुलिस के साथ एसीपी, एडीसीपी मौके पर पहुंचे थे। मृतक की शिनाख्त मुंशीपुरवा निवासी पेंटर संतोष कुमार के रूप में हुई थी, जिसकी उम्र चालीस वर्ष थी। पुलिस की जांच पड़ताल के बाद पता चला है कि पांच युवकों ने नॉनवेज और शराब ज्यादा पीने पर अपने दोस्त को पीट पीटकर मार दिया था। उसकी मौके पर आंखे भी फोड़ दी थी। औऱ फिर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। युवक की हत्या के बाद बाद परिजनों ने संतोष के दोस्त अशोक, जितेंद्र उर्फ भाटे, लालू, छुच्छी उर्फ इम्तियाज और मिथुन पर हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने इन लोगों के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने शक के आधार पर एफआईआर में नामजद संतोष और भाटे को पूछताछ के थाने ले आई। इसके बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ। मृतक युवक संतोष नगर के मुंशीपुरवा का रहने वाला है। वह बहुत बड़ा नशे का आदी था। इसके कारण उसकी पत्नी अंजली बेटी गुनगुन, सानवी और बेटा लकी उससे अलग रहती थी। पत्नी से अलग होने के बाद वह यूपी ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के भवन परिसर में चौकीदार अशोक और भाटे के साथ रहता था।अशोक और भाटे ने पूछताछ में बताया कि 30 अगस्त को ट्रांसपोर्ट भवन पर हम लोगों ने पार्टी रखी थी। इसमें संतोष, लालू, इम्तियाज और मिथुन भी शामिल थे। पार्टी के दौरान संतोष ने नॉनवेज और शराब ज्यादा पी ली। इसी बात को लेकर हम लोग गुस्से में थे। हालांकि हम लोग रात में सो गए थे। 31 अगस्त की सुबह संतोष सोकर उठा, तो देखा उसका मोबाइल छुच्छी के हाथ में था। इसका विरोध किया तो दोनों में झगड़ा हो गया। फिर रात की खुन्नस में हम लोगों ने संतोष को पहले लाठी-डंडे से पीटा, फिर उसकी आंखे फोड़ दीं। इसके बाद गला घोंटकर मार डाला।आरोपियों ने बताया कि शव ठिकाने लगाने के लिए 31 अगस्त की रात को 8 बजे एक लोडर चालक मित्र को फोन किया। सभी ने मिलकर शव को गद्दे में लपेटा और एसोसिएशन के चौकीदार कक्ष में शव को रखा। फिर लोडर चालक का इंतजार करने लगे। लेकिन उसे शक हो गया। इसलिए वह लोडर नहीं लेकर आया। इसके बाद हम लोग शव को भवन परिसर में बने गार्डन में फेंक कर वहां से भाग गए।एसीपी बाबूपुरवा संतोष सिंह ने बताया कि मामले में अशोक कुमार (55 वर्ष) और जितेंद्र उर्फ भाटे (32 वर्ष) लालू उर्फ लाल सिंह (40 वर्ष) और मिथुन को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य हत्यारोपी छुच्छी हत्याकांड के बाद से फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं। हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने पर पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *