November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर जेके मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव पर्व की शुरुआत 6 सितंबर से हुई थी। 12 सितंबर तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 9 सितंबर यानी की चौथे दिन मंदिर प्रांगण में श्री राधा कृष्ण के रूप में सजाकर लोग बच्चों को लेकर पहुंचे और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। भजन नृत्य और राधा कृष्ण की लीला भी दिखाई गई। श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के चौथे दिन नन्हे राधा – कृष्ण के रूप में छोटे-छोटे बच्चे दिखाई दिए। देर शाम से शुरू हुए इस कार्यक्रम में भक्ति गीत मोहे पनघट पर नंदलाल छेड़ गयो रे पर नृत्य करती नन्हीं राधा और उनके साथ रासलीला करते नटखट कान्हा को देखकर हर किसी ने जमकर तालियां बजाईं। शनिवार को मंदिर प्रांगण के मंच पर हो रहे कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे। नन्हे बच्चों ने राधा कृष्ण के रूप में सजकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और प्रतियोगिता के बाद उन्हें पुरस्कार दिया गया। 100 से भी अधिक बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति की। शनिवार को आयोजित इस समारोह में तीन तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें पहले वर्ग में डेढ़ साल से 3 साल, दूसरे वर्ग में 4 साल से 7 साल और सिंगल रूप में राधा कृष्ण और तीसरे में जोड़ी रूप में बच्चों को प्रतिभा का हुनर दिखाने का मौका दिया गया। सर्वोत्तम रूप में राधा का पुरस्कार आर्विका गुप्ता, आशक्ति चौहान को मिला। राधा की आकर्षक पोशाक मुस्कान, धान्या, बेबी अनीशा र्आया तिवारी को मिला। राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे जन्म महोत्सव में मेले का आयोजन भी किया जा रहा है। मेले में अलग-अलग झूलों का आनंद लोग यहां ले रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *