संवाददाता।
कानपुर। नगर में जलकल विभाग में बनी प्रयोगशाला में अब जाँच सीसीटीवी की निगरानी में होगी। शनिवार को मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रयोगशाला को कंप्यूटराइज करने को भी कहा है। मंडलायुक्त अमित गुप्ता व नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत स्काडा सिस्टम व पेयजलापूर्ति प्लान्ट का निरीक्षण किया। जलकल महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने बेनाझाबर स्थित स्काडा सिस्टम के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के अभियन्ता द्वारा स्काडा सिस्टम के संचालन सम्बन्धित जानकारी दी गई। फ्लो डाइग्राम में पेयजल उत्पादन के दौरान समस्त प्रक्रियाओं में होने वाले जल हानि (वाटर लॉस) के सम्बन्ध मे स्काडा आपरेटिंग सिस्टम के अभियन्ता से जानकारी ली। मंडलायुक्त ने प्रक्रिया में रॉ वाटर के मापन एवं जल शोधन के उपरान्त प्राप्त पेयजल के मापन से जुड़ी जानकारी लेते हुए जल हानि की गणना कर इसकी प्रतिशत मात्रा को उपलब्ध कराने को कहा। मंडलायुक्त ने 200 एमएलडी फिल्टर प्लान्ट का भी निरीक्षण किया। बेनाझाबर में स्थित प्रयोगशाला भी मंडलायुक्त पहुंचे। मंडलायुक्त ने प्रयोगशाला को आधुनिक कर समस्त प्रक्रियाओं के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रयोगशाला में सीसीटीवी कैमरा लगाकर मॉनिटरिंग करने और प्रयोगशाला को कंप्यूटाइज्ड सिस्टम तैयार करने को निर्देश दिए। बड़ा चौराहे पर बना बना टेंपो और बस स्टैंड जल्द लोगों के लिए खुलेगा। शनिवार को मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त के साथ स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए अत्याधुनिक बस स्टॉप के कार्यों का निरीक्षण किया।