September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में सड़क किनारे लेते कूड़ा बीनने वाले युवक को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इसका सीसीटीवी भी वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक कूड़ा बीनने वाला युवक सड़क के किनारे लेटा है। कुछ देर बाद वहां से एक रईसजादा कार से निकलता है। जो युवक के ऊपर कार चढ़ा देता है। कार चढ़ने पर युवक चिल्लाता है। उसकी चीख सुनकर कई लोग वहां आ जाते हैं। लोगों को आता देख वो कार तेजी से लेकर भागने लगता है। लेकिन, सीसीटीवी में उसका नंबर आ जाता है। वहीं, पीड़ित की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। लोग उसे मौके से अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज जारी है। ये घटना रतनलाल नगर की है। बर्रा-7 कच्ची बस्ती में रहने वाली माया देवी ने बताया,”पति मोहन कूड़ा बीनने का काम करते हैं। 1 सितंबर को रतनलाल नगर के लवली वाटिका वाली गली में अपना थैला रखकर सड़क पर लेटे हुए थे। रास्ता दूसरी तरफ से बंद होने के कारण सड़क पर ही लेट गए। सड़क पर वाहनों का आवागमन नहीं होता है। लेकिन, इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। मौके से भाग निकली। चीख-पुकार सुन पान की दुकानदार उमेश चौरसिया, नॉनवेज प्वाइंट के मालिक ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। गोविंद नगर थाने पर सूचना दी। उनको गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है।” थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया,”तहरीर के आधार पर सोमवार को कार चालक के खिलाफ सार्वजनिक रास्ते पर खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने, स्टंटबाजी करते हुए या उतावलेपन के साथ वाहन चलाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पता चला है कि वो एक उद्योगपति की कार है। उसे चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को जेल भेजा जाएगा।” हादसे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया,”कार में टीन-एजर्स सवार थे। इसके चलते घोर लापरवाही करते हुए सड़क किनारे लेटे हुए कूड़े वाले पर तेज रफ्तार कार चढ़ा दी। अब गाड़ी नंबर के आधार पर कार चालकों की तलाश की जा रही है।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *