September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में अस्पताल से डॉक्टरों ने बच्चा चोरी करने का मामला थाना स्तर से कार्यवाई न होने के बाद अब पुलिस कमिश्नर तक पहुंच चुका है। एक महिला के अल्ट्रासाउंड में जुड़वा बच्चे होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन डिलीवरी के दौरान सिर्फ एक बच्चा ही दिया गया। परिवार के लोगों ने दावा किया है कि अस्पताल प्रबंधन ने उनका एक बच्चा चोरी कर लिया है। फतेहपुर के मिड कॉलोनी खलील नगर में रहने वाले अनुराग सचान ने बताया कि उनकी पत्नी गर्भवती थी। अनुराग ने बताया कि कानपुर देहात अकबरपुर में उनकी पत्नी सोनी के मौसी की बेटी हुई थी। उसे देखने के लिए 27 जुलाई को दंपति गए हुए थे। इस दौरान सोनी के पेट में दर्द होने के चलते वहां के जिला अस्पताल ले गए, लेकिन सुधार नहीं होने पर निजी अस्पताल राजावत हॉस्पिटल अंबेडकर नगर माती में भर्ती कराया था। इस दौरान वहां की डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराया तब पता चला कि सोनी के गर्भ में जुड़वा बच्चे हैं।डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन कराकर डिलीवरी कराने की सलाह दी और 1.50 लाख रुपए जमा करने को कहा। इतने रुपए नहीं होने के चलते उन्होंने सोनी की भाभी सीमा ने बताया कि वह कल्याणपुर के आवास-विकास-1 स्थित ग्रेस हॉस्पिटल में बतौर नर्स काम करती हैं। यहां पर महज 50 हजार में ऑपरेशन हो जाएगा। 2 अगस्त को ग्रेस हॉस्पिटल में डिलीवरी हुई तो डॉक्टरों ने दंपति को सिर्फ एक बच्चा दिया। परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने उनका एक बच्चा चोरी कर लिया है। सोनी का दावा है कि डिलीवरी के दौरान उन्होंने दो बच्चों के रोने की भी आवाज सुनी थी। इसके बाद भी उनके साथ छलावा करके अस्पताल प्रबंधन ने एक बच्चा हड़प लिया है। अनुराग सचान ने मामले की डायल-112 और कल्याणपुर थाने में शिकायत की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। पत्नी के डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने अब शनिवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के सामने पेश होकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पीड़ित से सभी दस्तावेज ले लिए गए हैं। उसका डॉक्टर या सीएमओ से परीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद अगर पीड़ित परिवार के आरोप सही पाए जाते हैं तो मामले में दोषी हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *