संवाददाता।
कानपुर। नगर में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कानपुर को सौंपा है। अधिवक्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर गाजियाबाद और हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू किए जाने की मांग की है। कानपुर कचहरी के लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया है। कचहरी में लायर्स एसोसियेशन के सैकड़ों वकील नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता हाथों में पोस्टर लेकर डीएम ऑफिस तक गए। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू किया जाए। लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि जिस तरह से हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस के द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई। उसके बाद भी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ किसी तरह से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद गाजियाबाद में वकील के चेंबर में घुसकर उसकी हत्या कर दी जाती है। जिससे अधिवक्ता काफी डरा और सहमा हुआ है। ऐसे में अधिवक्ताओं को सुरक्षा की बेहद जरूरत है। इसके लिए उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू किया जाना चाहिए। इसलिए आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कानपुर को सौंपा गया है। जिसके माध्यम से सरकार से मांग की गई है की यूपी में अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू किया जाए।