December 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। सीआईएससीई यूपी और यूके रीजनल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 20 से 22 जुलाई तक जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल नोएडा में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए कानपुर नॉर्थ जोन की अंडर-19 और अंडर-14 टीम घोषित की गई। यह टीम 19 जुलाई को नोएडा के लिए नगर से रवाना होगी। कैंब्रिज हाई स्कूल सिविल लाइंस की प्रधानाचार्य रुचि कोहली ने बताया कि अंडर-19 टीम में 9 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। इसमें से कैंब्रिज हाई स्कूल के शहजाद हुसैन, शुभ मल्होत्रा, इकबाल अजीम, इमादुद्दीन, राघव तिवारी, मोहम्मद अली अशर, अब्दुल समाद, कृष्णा गौर शामिल है। इसके अलावा एक खिलाड़ी उत्कर्ष कुमार सीवी रमन इंटरनेशनल स्कूल का चयनित हुआ है। अंडर 14 टीम में कैंब्रिज हाई स्कूल के इबाद इलाही, मोहम्मद यासिर फारुख, मोहम्मद अली आशीफ, सीवी रमन इंटरनेशनल स्कूल के ऋषभ राज, करवर पब्लिक स्कूल के अंकित वर्मा, योगेश कुमार, कृष्णा पांडेय, आदित्य पाल शामिल है।मई 2023 में ग्रीनपार्क में जिला कबड्डी एसोसिएशन की ओर से ट्रायल का आयोजन किया गया था, जिसमें नार्थ जोन स्कूल के 65 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। एसोसिएशन के सचिव वीएस गहलोत ने बताया कि ट्रायल में जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, उसके आधार पर उनका चयन टीम में किया गया है। कैंब्रिज हाई स्कूल के प्रशिक्षक श्याम जी ने बताया कि बच्चों को आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें रोजाना दो सत्रों में अभ्यास कराया जा रहा है। उनकी शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के टिप्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा क्लिक एक्शन करने के भी तरीके बताए जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *