
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर में नशेबाजी को लेकर हुए विवाद में एक 24 वर्षीय युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को उसके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के नौबस्ता पूर्वी निवासी राजबहादुर का 24 वर्षीय बेटा मोहित पाण्डेय ट्रक में क्लीनर का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था, वह मोहल्ले के दिलशाद उर्फ लोहा सिंह, ननका, सोनेलाल, गुड्डू आदि के साथ गया था।
उसके बाद घर से लगभग 50 मीटर दूर स्थित रसूलिया तालाब के पास नशेबाजी में उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। परिजनो का आरोप है, कि युवकों के बीच नशेबाजी को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद बाकी साथियों ने मिलकर मोहित की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी।
मारपीट होते देख जब मोहल्ले के लोग दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकले। घटनास्थल पर पड़े खून से लथपथ मोहित को परिजन घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को एक खून से सना डंडा मिला है। एक जोड़ी चप्पलें खून से सनी मिली है, सड़क के किनारे नाली में खून बहता हुआ मिला है। फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर टूटे हुए बाल मिले है।
इससे टीम अनुमान लगा रही है कि युवक और आरोपियों के बीच पहले मारपीट और हाथापाई भी हुई है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। टीम अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंपेगी।
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने घाटमपुर सीएचसी पहुंचकर मृतक मोहित के पिता राजबहादुर से घटना की जानकारी जुटाई है। पिता राजबहादुर ने बताया- साहब मेरे बेटे को चार दोस्त लेकर गए और पीट पीटकर हत्या कर दी।
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।






