February 13, 2025

— तीन घंटे तक तड़पता रहा घायल युवक।

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  घाटमपुर के पतारा में किसी अज्ञात वाहन ने गेस्ट हाउस जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। असहाय युवक घायल अवस्था में तीन घंटे सड़क किनारे पड़ा तड़पता रहा। सुबह राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी युवक परमेश पुत्र सोनेलाल देर रात गांव के किनारे स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था।
कानपुर -सागर हाईवे पर स्थित धरमपुर बंबा के पास पहुंचते ही युवक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी और भाग निकला। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में युवक हाईवे किनारे पड़ा रात में लगभग तीन घंटे तक तड़पता रहा। 

भोर पहर निकल रहे राहगीरों ने घटना की सूचना फोनपर  पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

घाटमपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।