
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में बुधवार दोपहर फत्तेपुर नदिहा मार्ग पर फत्तेपुर गांव के पास बाइक सवार युवक को एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर पड़ा और ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया युवक के ऊपर से गुजर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बिठूर थाना क्षेत्र के बरहट गांव निवासी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी बुधवार को बाइक से घर से ककवन कस्बे की तरफ़ आ रहे थे। ककवन थाना क्षेत्र में फत्तेपुर ककवन मार्ग पर फत्तेपुर गांव के निकट सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गिर पड़े और टक्कर की ट्राली का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया।घटना में बाइक सवार त्रिभुवन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शव की पहचान कर उसके पास मिले मोबाइल से घटना की सूचना परिजनों को दी।
थाना प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।