December 3, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर में होने जा रहे सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर 9 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ दर्शनपुरवा के सेंटर पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में योगी 10 फुट उंचे केसरिया पांडाल से सपा, कांग्रेस और बसपा पर निशाना साधेंगे। सभा स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम युद्धस्तर पर जारी है । पूरे पंडाल को भगवा रंग से सजाया जा रहा है। हर वर्ग की अलग-अलग गैलरी बनेगी। सीएम के आगमन को लेकर कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा।

सीएम योगी की चुनावी जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने अपने कार्यकर्ताओं संग आसपास की बस्तियों में जा कर पीले चावल देकर लोगों को जनसभा में आने का आमंत्रण दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ सभा समाप्त करने के बाद सांसद, विधायक, चुनाव संचालन समिति के अलावा क्षेत्रीय पार्टी पार्षदों संग बैठक करेंगे।