February 5, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की छात्रा यशी सचान ने भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतियोगिता में अपनी दूसरी स्पर्धा में 7वा स्थान प्राप्त कर खेलों इंडिया प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली हैं। यशी प्रतियोगिता के पहले दिन ही 10किमी रेस में 6वा स्थान प्राप्त कर चुकी हैं।

विश्वविद्यालय की एक और छात्रा चंचल ने वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्स के ट्रायल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ये जानकारी एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित और टीम मैनेजर डॉ सौरभ तिवारी  ने दी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की।

प्रो. पाठक ने कहा कि खेलों इंडिया गेम्स और वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्स के ट्रायल के लिए छात्राओं को उच्च स्तर की ट्रेनिंग के लिए हर संभव मदद दी जाएगी।

क्रीड़ा सचिव डॉ. प्रभाकर पांडे, विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव,सहायक आचार्य डॉ. सौरभ तिवारी, डॉ. आशीष कुमार कटियार डॉ. अभिषेक मिश्रा ,एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित और विभाग के समस्त शिक्षको एवं कोचों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।