
आ स. संवाददाता
कानपुर। इंदिरा नगर स्थित एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल में संस्थापक राम नारायण अग्रवाल की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद से आए मुख्य अतिथि भौतिकी प्रवक्ता प्रियदर्शन द्विवेदी ने कहा कि राम नारायण अग्रवाल ने हमें सिखाया कि जीवन को कैसे ईमानदारी, करुणा और मेहनत से जिया जाता है।
राम नारायण अग्रवाल का योगदान केवल उनके परिवार तक सीमित नहीं था, बल्कि समाज के लिए अमूल्य था। वह हमेशा दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे और हर किसी के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करते थे। हमें यह समझना चाहिए कि उन्होंने जो मूल्य और आदर्श स्थापित किये, वे हमें आगे बढ़ने का साहस देते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रियदर्शन द्विवेदी ने राम नारायण अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रबंधक अजित अग्रवाल ने सबका स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने साँसों की सरगम गाये सुस्वागतम गीत से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। छात्राओं कृति व श्रेया ने गीत तन समर्पित मन समर्पित प्रस्तुत किया।