January 21, 2026

संवाददाता

कानपुर।   जाजमऊ इलाके में स्थित हुमैरा टेनिंग इंडस्ट्रीज यूनिट-2 में बड़ा हादसा हो गया। कच्चा चमड़ा विभाग में काम कर रहे एक मजदूर की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर साथी मजदूर उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान महाराजपुर के विजयनगर निवासी शिवकुमार के रूप में हुई है। वह टेनरी में ड्यूटी पर था, इसी दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आने से वह अचानक बेहोश हो गया। टेनरीकर्मियों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
परिजनों का आरोप है कि शिवकुमार को अस्पताल में भर्ती कराते समय टेनरी प्रबंधन ने परिवार को कोई सूचना नहीं दी। उन्हें लगभग दो घंटे बाद मौत की जानकारी दी गई, जिससे परिजन आक्रोशित हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने टेनरी परिसर का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह टेनरी डिफेंस कॉलोनी निवासी रिजवान द्वारा संचालित बताई जा रही है।
मृतक के परिजनों ने टेनरी संचालक रिजवान के घर पहुंचकर घेराव किया। परिवारी जनो ने 20 लाख रुपए की मांग करी है।
मृतक के ससुर उन्नाव के शुक्लागंज निवासी शिवभक्त ने बताया कि शिवकुमार पिछले 15 वर्षों से हुमैरा टेनरी में काम कर रहा था। उसके परिवार में पत्नी साधना और चार बच्चे संदीप, राधिका, हिमांशु और मयंक  हैं।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद और परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Related News