July 11, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की संतुलन बिगड़ जाने से मशीन में फंसकर मौत हो गई। दादा नगर,फैक्ट्री एरिया की एक फैक्ट्री में काम करने वाला कर्मचारी नागेंद्र कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम बिजहरा थाना डेरापुर कानपुर देहात मशीन पर काम करते हुए संतुलन बिगड़ने के कारण मशीन की चपेट में आ गया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस और मृतक मजदूर के घरवालों को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मशीन के अंदर से निकलवा कर पंचायत नामा सहित अन्य कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Related News