February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
शातिर टप्पेबाज महिलाओं ने ऑटो में बैठी कानपुर देहात की महिला के 15 लाख के जेवरात पार कर दिए। महिला गुजैनी में ऑटो से उतरी तो बैग कटा हुआ था और पूरे जेवरात गायब थे। 
कानपुर देहात के नबीपुर में रहने वाली पूर्णिमा राय ने बताया कि उन्हें दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए बंगाल जाना है। उनका ससुराल बंगाल में ही है, लेकिन पति विप्लव राय कानपुर देहात के नबीपुर में ही मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उन्हें बंगाल में दुर्गा पूजा में शामिल होने जाना था। इसके चलते घर के पूरे जेवरात लेकर गुजैनी थाना क्षेत्र के मेहरबान सिंह के पुरवा जा रही थीं। कानपुर देहात के नबीपुर चौराहा से गुजैनी के लिए ऑटो में बैठी थीं। पूर्णिमा राय ने बताया कि रास्ते में दो महिलाएं भी ऑटो में कानपुर आने के लिए सवार हुईं। ऑटो में बैठने के बाद महिलाएं उन्हें लगातार धक्का दे रही थीं। इससे वह परेशान हुईं लेकिन समझ नहीं पाई कि महिलाओं ने  उनका ध्यान डायवर्ट करके बैग काटकर जेवरात भरी पोटली निकाल लिया। पूर्णिमा गुजैनी में उतरीं तो उन्हें बैग काफी हल्का लगा। उन्होंने हाथ लगाकर देखा तो बैग कटा हुआ था और उसमें रखे जेवरात गायब थे।

मामले की जानकारी मिलते ही उनके बेटे विश्वजीत राय और भाई अरविंद भी पहुंच गए। दोनों पूर्णिमा को लेकर गोविंद नगर थाने पहुंचे। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने कानपुर देहात की घटना होने की बात कहकर टरका दिया। महिला गुजैनी थाने पहुंची तो उसे कानपुर देहात का मामला होने की बात कहकर टरकाया गया। महिला रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने-चौकी के चक्कर काटती रही ।
महिला की किसी भी थाने ने तहरीर नहीं ली, वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रही है। पूर्णिमा ने बताया कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। वह अपने बेटे और भाई के साथ खुद बाराजोड़ सीएनजी पंप पर पहुंची, जहां से दोनों महिलाएं ऑटो में सवार हुई थीं। इसके बाद खुद ही परिवार के साथ ऑटो चालक की तलाश में लगी हुई हैं।
मामले में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि महिला के साथ टप्पेबाजी हुई है तो उन्हें तहरीर दे। जांच के बाद मामले में संबंधित थाने को एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।