![](https://azadsamacharindia.com/wp-content/uploads/2024/12/img_3107-1-300x225.jpg)
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर की एक घटना में एक पति पत्नी अपनी मोटरसाइकिल से अपना प्लाट देखने के लिए निकले थे । लेकिन मार्ग में बारा जोड़ प्लाजा के पास एक डंपर ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। डंपर की भयानक टक्कर से महिला का पेट फट गया, जिससे उसकी आंते बाहर आ गई। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में पति के भी दोनों पैर टूट गए है। उनका इलाज सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है।
नगर के यादव नगर अहिरवां निवासी राम कुमार एचएएल में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत है। वह अपनी पत्नी मंजू वर्मा के साथ मोटरसाइकिल पर कानपुर देहात के अकबरपुर में स्थित अपना प्लाट देखने के लिए निकले थे। बारा जोड़ टोल प्लाजा के पास उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से एक डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर से टक्कर लगने पर दोनों ही पति पत्नी घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
इस दुर्घटना में घायल राम कुमार के भाई प्रेमचंद ने बताया कि घटना स्थल पर ही भाभी मंजू का पेट फट गया था, और उसमें से आंतें बाहर आ गई थी। किसी तरह से एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
प्रेमचंद ने बताया कि वह भाई रामकुमार के थोड़ा स्वस्थ्य होने के बाद मामले में पुलिस को तहरीर देंगे।