December 3, 2024

आ स.संवाददाता

कानपुर। गुरुवार को बेकाबू कार की टक्कर लगने से एक महिला की मौत हो गई। ग्वालटोली थाना क्षेत्र में हैनीमैन तिराहा रोड के पास सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की।अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने बताया कि ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अहिराना मोहल्ला निवासी जगपति 55 वर्ष पत्नी स्वर्गीय मुन्ना परिवार का भरण—पोषण करने के लिए दूसरे के घरों में काम करती थी। प्रतिदिन की भांति गुरुवार को वह घर से पैदल काम करने के लिए निकली थी। रास्ते में हैनीमैन तिराहा रोड के पास एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उसे उपचार के लिए तत्काल हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे की खबर मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।