February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
चकेरी थानाक्षेत्र में पति पत्नी का झगड़ा बीच सड़क पर आ गया है । पत्नी ने पति को इस कदर भयभीत कर दिया कि उसने चकेरी थाने में पत्नी और साले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। बीच सड़क पर पत्नी ने पति को रोककर खुले आम धमकी दी कि एक माह में उसे जान से मार देगी।
पति के मुताबिक उसके ससुराल वाले दबंग किस्म के लोग है, और उसे जान का खतरा बना हुआ है। चकेरी पुलिस के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
शिवशंकर पुरम चकेरी निवासी रवी द्विवेदी प्राइवेट नौकरी करते हैं। रवि के मुताबिक उनकी शादी राधा नाम की महिला से हुई थी। शादी के बाद उनके संबंध ससुराल वालों से अच्छे नहीं रहे। जिस कारण पत्नी राधा भी उनके साथ नहीं रहती।
रवि का आरोप है कि जब वो मोटरसाइकिल से अपने मित्र अजय यादव के साथ जा रहे थे। उसी दौरान पटेल नगर व अहिरवां पुल के बीच पत्नी राधा और उसके भाई अनुभव ने रवी का रास्ता रोका और उनकी मोटरसाइकिल रुकवा ली।
मोटरसाइकिल रुकवाने पर साले अनुभव ने उनसे गाली गलौज की। इसी दौरान पत्नी ने अनुभव को पीछे किया औऱ खुद आगे आ गई। रवी का आरोप है पत्नी ने उससे कहा कि देखते जाओ, एक माह के भीतर तुम्हें मार दूंगी। रवी के मुताबिक उस दिन के बाद से वो बहुत भयभीत है। उसे अपनी जान का बहुत डर सता रहा है क्योंकि उसके ससुराल वाले दबंग किस्म के लोग है।
इंस्पेक्टर चकेरी अशोक कुमार दुबे ने कहा कि मामला संदिग्ध है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई है मगर इस मामले में ठीक से जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।