December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
शिवराजपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पान मसाले की गुमटी से खुलेआम चरस बेची जा रही है। इस वीडियो ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो में एक अधेड़ व्यक्ति पान मसाले की दुकान से चरस बेचता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, गुमटी के पास बैठकर लोग चरस का सेवन भी करते नजर आ रहे हैं। 
यह घटना शिवराजपुर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हो रही है। भीड़भाड़ वाले स्टेशन के सामने और पुलिस थाने के इतने करीब नशे का यह कारोबार खुलेआम चलना गंभीर चिंता का विषय है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह धंधा लंबे समय से चल रहा है, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। वे पुलिस की गश्त और चौकसी पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि थाने के पास ही नशे का कारोबार फल-फूल रहा है।
वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग अब पुलिस प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और नशे के इस अवैध कारोबार को रोकने की मांग कर रहे हैं।