January 19, 2026

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने रणजी ट्रॉफी के शेष दो मुकाबलों के लिए अपनी सीनियर पुरुष टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल को सौंपी गई है, जबकि माधव कौशिक को उपकप्तान बनाया गया है। उत्तर प्रदेश की टीम लखनऊ और नागपुर में होने वाले इन अहम मुकाबलों के लिए जल्द ही रवाना होगी।ये जानकारी प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने साझा की। उन्होंने बताया कि मौजूदा सत्र के बाकी मैचों के लिए 21 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है, जिसमें अनुभव और युवा प्रतिभा का संतुलित मिश्रण देखने को मिलता है। चयनकर्ताओं ने हालिया प्रदर्शन, फिटनेस और टीम संयोजन को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को मौका दिया है।
घोषित टीम में नगर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आदर्श सिंह को भी शामिल किया गया है, जिससे स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आदर्श सिंह के चयन को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का परिणाम माना जा रहा है। वहीं, टीम में प्रियम गर्ग, शिवम मावी और जीशान अंसारी जैसे अनुभवी और प्रभावशाली खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम को मजबूती प्रदान करेगी।यूपी टीम इस समय अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में है और इन दोनों मुकाबलों से टीम को महत्वपूर्ण अंक मिलने की उम्मीद है। कप्तान आर्यन जुयाल पर न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि नेतृत्व की भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। उपकप्तान माधव कौशिक से भी मध्यक्रम में स्थिरता और नेतृत्व सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।

घोषित 21 सदस्यीय उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष टीम इस प्रकार है—
आर्यन जुयाल (कप्तान), माधव कौशिक (उपकप्तान), अभिषेक गोस्वामी, आदित्य शर्मा, आदर्श सिंह, प्रशांत वीर, प्रियम गर्ग, कार्तिक यादव, विप्रज निगम, शिवम शर्मा, शिवम मावी, जीशान अंसारी, कुणाल त्यागी, जसमेर धनकर, शुभ खन्ना, नदीम, करण चौधरी, रोहित द्विवेदी, आशुतोष राय, विनीत दुबे और नलिन मिश्रा।टीम की घोषणा के बाद खिलाड़ियों ने अभ्यास तेज कर दिया है और सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *