April 26, 2025

—गेहूं की खड़ी फसल गिरी, कटी फसल भी भीगी।

आ स. संवाददाता 
कानपुर ।
गुरुवार की सुबह हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।

मौसम की स्थिति को देखते हुए किसान गेहूं की कटाई और मड़ाई में जुटे थे। लेकिन अचानक हुई बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।  तेज बारिश से स्थिति और बिगड़ गई है। कहीं कहीं पर हुई ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है।
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है। गेहूं के पौधे औंधे मुंह गिर गए हैं। अभी तक केवल 20-30 प्रतिशत गेहूं की कटाई हो पाई है। बाकी फसल खेतों में खड़ी है। झुकी हुई फसल को कम नुकसान होगा। लेकिन कटी हुई फसल को ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
किसानों को सलाह दी गई है कि वे गीली हुई फसल को अच्छी तरह सूखने के बाद ही थ्रेसिंग करें। जहां खेतों में पानी जमा हो गया है, वहां से तुरंत पानी निकालें। 

उपजिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि राजस्व टीम क्षेत्र का निरीक्षण करेगी। फसल के नुकसान की जांच करके शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।