July 1, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना वैश्विक नगरोदय योजना  के तहत 38.19 करोड़ से शहर में 5 कार्यों को स्वीकृति मिल गयी है। इसके तहत जोन-4 के वार्ड 59 के अंतर्गत  बारातशाला का निर्माण भी किया जाना है। मुख्यमन्त्री  वैश्विक नगरोदय योजना के तहत करीब 2.27 करोड़ रुपये वाली इस योजना पर नगर निगम पनकी स्थित रतनपुर क्षेत्र में बारातशाला का निर्माण करेगा। इससे पहले बारातशाला के लिये उपलब्ध कराई गई जमीन पर सीएंडडीएस कंपनी ने आपत्ति जताई थी। नगर निगम ने नई जगह पनकी पावर प्लांट के पास रामलीला मैदान के पीछे जमीन तलाश ली है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिये नामित संस्था सीएंडडीएस ने सर्वेक्षण कार्य पूरा करके कहा कि बारातशाला के लिये उपलब्ध कराई गई भूमि में अग्निशमन के नियमानुसार आवश्यक सेटबैक छोडने की जगह नहीं मिल रही है, कंपनी ने कहा कि यदि नियम पूरे किये जातें हैं तो बारातशाला के लिये उपलब्ध भूमि कम पड़ जायेगी।  इसलिये कार्यदायी संस्था ने बारातशाला के निर्माण के लिये दूसरी जगह जमीन उपलब्ध कराने के लिये नगर निगम को पत्र लिखा था। जिसके बाद नगर निगम ने अब वार्ड 50 जोन 5 में शताब्दी नगर स्थित रतनपुर में जमीन को खोजा है। 

स्थानीय निकाय निदेशालय की अपर निदेशक ऋतु सहास ने नगर निगम को पत्र लिखकर कहा है कि योजना के लिये पूर्व में स्वीकृत धनराशि 2.27 करोड़ के डीपीआर उपलब्ध कराएं। योजना के तहत साकेत नगर में जोनल कार्यालय एवं सह कार्य स्थल का निर्माण कार्य 16.26 करोड़ रुपये से होना है। इसके साथ 9.63 करोड़ रुपये से फूलबाग गांधी भवन में ई लाइब्रेरी बनाने को लेकर भी शासन की स्वीकृति मिली है। जोन 4 में नेहरू नगर चौराहे का सौंदर्यीकरण भी नगर निगम करेगा। योजना के तहत लगभग 0.485 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गये हैं। 9.55 करोड़ रुपये से सिद्धनाथ घाट का पुननिर्माण और सौंदर्यीकरण किया जायेगा। नगर आयुक्त  के अनुसार योजना के तहत स्वीकृत कार्य जल्द शुरू कर दिए जाएंगे। रतनपुर पनकी में आम लोगों के लिये बारातशाला बनाया जाना प्रस्तावित है जिसके लिये जमीन चिन्हित कर ली गई है।