
संवाददाता
कानपुर। दोस्त कामता शर्मा ने अपने भतीजे मोहित के साथ मिलकर पेट्रोल पंप के सेल्समैन राहुल की हत्या की थी। कामता ने बताया कि राहुल मेरा कई साल पुराना मित्र था। वह रमईपुर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता था, लेकिन चार दिन तक वह काम पर नहीं गया, जिस पर बीते 22 दिसंबर को उसे निकाल दिया गया था। उसने जरूरत बता कर 200 रुपए मुझसे उधार लिए थे, कई बार रुपए मांगे, तो टाल-मटोल करने लगा।
दो दिन पहले हम दोनों शराब पी रहे थे, मैंने उधारी वापस मांगी तो वह मां–बहन की गालियां देने लगा, जिस पर मुझे गुस्सा आ गया। मैंने उसी समय सोच लिया था, कि इसे मार डालूंगा… और फिर मैंने अपने भतीजे के साथ राहुल को मारने का प्लान तैयार कर लिया।
कामता ने बताया कि मैंने रविवार रात राहुल को शराब पीने के लिए बुलाया। वह अपनी बाइक से आया, जिसके बाद हम दोनों उसके पिता राम प्रकाश अवस्थी के पास मोबाइल फोन देने गए। फिर मैंने अपने भतीजे मोहित को भी बाइक पर बैठा लिया। साकेत नगर से शराब खरीदकर निराला नगर रेलवे ग्राउंड में तीनों ने शराब पी, फिर राहुल से बकाया रुपए मांगे, जिस पर उसने देने से इनकार कर दिया।
फिर भतीजे के साथ मिलकर राहुल को बेल्टों से पीटा, लेकिन वह जैकेट पहने था। फिर भतीजे मोहित के साथ मिलकर राहुल को नंगा कर पीटा। इसके बाद उसकी बेल्टों से पिटाई की, फिर इंटरलॉकिंग की ईंट से सिर और चेहरा कूच दिया।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि घटना के बाद भी हत्यारोपियों के चेहरे पर शिकन नहीं दिखी।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मूलरूप से नरवल के पालेपुर गांव निवासी राम प्रकाश अवस्थी नौबस्ता गल्ला मंडी के आगे बिनगवां स्थित ऑयल डिपो में गार्ड की नौकरी करते हैं। उनका बेटा राहुल रमईपुर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप में सेल्समैन था।
परिवार में एक ही मोबाइल है, रविवार रात करीब 10:45 पर राहुल अपनी बाइक से पिता को मोबाइल देने पहुंचा था। हत्या के बाद पुलिस ने ऑयल डिपो के सामने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कामता बाइक में बैठा कैद हो गया, पुलिस ने जब उसे उठाकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया।
सोमवार सुबह करीब 7 बजे नग्न हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। डीसीपी साउथ, एडीसीपी, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचा। डीसीपी ने पुलिस की चार टीमें बनाकर जल्द घटना खोलने के निर्देश दिए। आनन-फानन में आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे देखे गए, सर्विलांस की मदद ली गई। नतीजा यह हुआ कि घटना सामने आने के 9 घंटे के भीतर दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार हो गए।
सोमवार सुबह राहुल का शव निराला नगर रेलवे ग्राउंड में लगी जलपरी प्रदर्शनी के पीछे क्षत-विक्षत हालत में निर्वस्त्र हालत में पड़ा मिला था। मॉर्निंग वॉकर्स की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो राहुल के शव से कुछ दूरी पर उसकी बाइक खड़ी थी, जिसमें चाबी लगी थी। वहीं पर उसके कपड़े पड़े थे, जिसमें उसकी जैकेट पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम का लोगो लगा हुआ था। कुत्तों ने उसका चेहरा, हाथ, कूल्हा बुरी तरह से नोचा हुआ था।






