
संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के बी.ए. एल.एल.बी. ऑनर्स तृतीय वर्ष के दो प्रतिभाशाली छात्र वीरविक्रम प्रताप सिंह एवं हर्ष भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग द्वारा संचालित विधि छात्रों के लिए स्वैच्छिक इंटर्नशिप योजना में आगामी सत्र हेतु चयनित हुए हैं।
इस योजना के अंतर्गत देशभर से केवल 19 छात्रों का चयन किया गया है, जिसमें सीएसजेएम विश्वविद्यालय से दो छात्रों का चयन होना निःसंदेह विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता, मार्गदर्शक संकाय की प्रतिबद्धता एवं छात्रों की मेधाशक्ति का प्रमाण है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दोनों छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
विभाग के निदेशक डॉ. पंकज द्विवेदी ने छात्रों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह चयन विभाग के शिक्षण-प्रशिक्षण की गुणवत्ता और छात्रों के सतत प्रयास का प्रतिफल है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में हमारे संस्थान के और भी छात्र इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं में चयनित होकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करेंगे।