December 12, 2024

आ स.संवाददाता।

कानपुर। इसे बढ़ती लापरवाही कहें या आकस्मिक  दुर्घटना परन्तु नगर में प्रतिदिन होने वाले अग्निकांडो की रफ़्तार बढ़ती ही जा रही है। एक ताज़ा घटी घटना में किदवई नगर की चालीस दुकान में रविवार को तड़के पूजन सामग्री की दो दुकानों में आग लग गई जिससे दुकाने जलकर स्वाहा हो गई। रविवार तड़के सुबह सड़क पर टट्टर डालकर कर लगाई गई दो पूजन सामग्री की दुकानों में आग लग गई, आग की लपटे देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी । फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां वहाँ पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
चालीस दुकान में पूजन सामग्री बेचने की कई दुकानें है जो कि टट्टर की बनी है। जली दुकानों में इनमे से एक दुकान अशोक और दूसरी अनुराग की है। दोनों दुकानों में रविवार सुबह लगभग चार बजे आग लग गई। दोनों दुकानों में हुए इस अग्निकांड में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। 
इंस्पेक्टर किदवई नगर बहादुर सिंह ने बताया कि वहां पर ज्यादातर दुकानदार कटिया डालकर बिजली चलाते हैं। जो दुकाने जली है इसमें भी तारों के गुच्छे मौजूद थे। यदि  मामले में कोई तहरीर दी जाएगी तो उसी के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

अग्नि शमन विभाग के मुताबिक प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी मिली है।