February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।  जाजमऊ स्थित गंगापुल पर देर एक रात दर्दनाक मार्ग दुर्घटना हुई। बाइक पर कानपुर से उन्नाव जा रहे दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जाजमऊ पुलिस पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।

उन्नाव निवासी सौरभ निषाद अपने दोस्त अंकित गौतम के साथ बाइक से कानपुर आया हुआ था। रात लगभग पौने दो बजे दोनों बाइक से वापस उन्नाव लौट रहे थे। जाजमऊ पुलिस के मुताबिक गंगा पुल पर दोनों की मोटरसाइकिल की टक्कर एक अज्ञात वाहन से हो गई। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इंस्पेक्टर जाजमऊ के मुताबिक दोनों युवकों के पास से ही आईडी मिली थी। उसके आधार पर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया। दोनों के परिजन कानपुर आ चुके हैं। उनसे मृतकों को लेकर पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों शवों को जल्द पोस्टमार्टम कराकर परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
इंस्पेक्टर के मुताबिक पुल के बीच में दुर्घटना हुई है। पुल के दोनों तरफ के सीसीटीवी फुटेज दिखवाकर यह चेक किया जा रहा है कि रात में कौन से वाहन इस घटना के समय तेज ड्राइविंग करके निकले हैं।